लक्ष्मी राजवाड़े पहुंची शपथ लेने से पहले राम मंदिर टेका भगवान के सामने माथा.

रायपुर – छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय के मंत्री मंडल का विस्तार हो गया है। जिसमें कुल ९ विधायक को मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है। जिन्हें आज राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। इन ९ विधायकों में लक्ष्मी राजवाड़े, राम विचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, लखन लाल देवांगन, ओ पी चौधरी,दयालदास बघेल, बृजमोहन अग्रवाल और टंकराम वर्मा का नाम शामिल है।बता दें कि साय के मंत्रिमंडल का आज विस्तार होने वाला हैं जिनमें कुल ९ विधायक शामिल है। इनमें से सूरजपुर जिले से पहली बार विधायक बनी युवा महिला विधायक बनी लक्ष्मी राजवाड़े का नाम भी शामिल है। जो आज मंत्री पद की शपथ लेने वाली हैं।
वहीं शपथ से पहले लक्ष्मी राजवाड़े अपने कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर के वीआईपी रोड़ स्थित राम मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर भगवान राम से आशीर्वाद लिया।