ग्रामीणों के लाखों रुपए बैंक से हुई गायब…

सूरजपुर के सेंट्रल बैंक शाखा महंगावा के कर्मचारियों पर ग्राहकों के लाखों रुपए के घोटाले का आरोप लगा है,, इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस शिकायत दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है,दरअसल सूरजपुर के भैयाथान रोड स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा महंगावा में दर्जनों ग्रामीणों ने अपने खाते में पैसा जमा कराया था, जिसकी रसीद भी उन्हें दी गई थी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी उनके खाते में पैसा जमा नहीं हुआ, जिसके बाद पीड़ितो ने बैंक प्रबंधन से अपने पैसे की मांग करने लगे लेकिन आरोप है कि बैंक प्रबंधन ग्रामीणों का पैसा देने की बजाय उन्हें बैरंग लौटा दिया,, इसके बाद कई ग्राहकों ने बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जब हमने इस पूरे मामले में बैंक प्रबंधक से बात करने की कोशिश की तो वह कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया,वही अब पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है