3 अगस्त को प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा का आयोजन

06 परीक्षा केंद्रों में 1641 परीक्षार्थी होंगे शामिल

सूरजपुर। अगस्त को व्यापम द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा का आयोजन जिले के 06 परीक्षा केंद्रों में किया जाना है। जिसमें जिले से लगभग 1641 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संपादन के लिए जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में केंद्राध्यक्षों और ऑब्जर्वरों की बैठक ली गई। जिसमें परीक्षा में नकल रोकने वं गोपनीयता बनाये रखने हेतु छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल के नियमों का शब्दशः पालन करने के निर्देश उपस्थित संबंधितों को दिये गए। परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन सहित नकल पर नकेल कसने के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने, इसका कड़ाई से पालन करने तथा उड़नदस्ता दल को औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये।बैठक में प्राचार्य डॉ एच.एन दुबे द्वारा उपस्थित जनो को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के गाइड लाईन के संबंध में जानकारी मुहैया कराई गई। व्यापम द्वारा नियमों में किये गये बदलाव के प्रत्येक बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें बताया गया कि व्यापम द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश हेतु अपने साथ फोटो युक्त मूल पहचान पत्र अवश्य लाना होगा। परीक्षार्थी परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ समय से कम से कम 02 घंटा पहले परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना अनिवार्य है। जिससे परीक्षार्थी का सत्यापन वं फ्रिस्किंग किया जा सके। परीक्षा केन्द्र में 10ः30 बजे के बाद प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा में हल्के रंग के आधी बांह का कपड़े पहन कर ही आना होगा तथा जूता पहनकर परीक्षा में उपस्थिति प्रतिबंधित है। परीक्षार्थी चप्पल पहनकर आए, कान में ईयर रिंग की अनुमति नहीं है। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा वं परीक्षा समाप्त होने के आधा घंटा पूर्व बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा जारी प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर उसका पालन करने की अपील की गई है।बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुनिल अग्रवाल, जिला समन्वयक डॉ एच.एन दुबे व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!