गेमस् फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित १५०० मीटर की दौड़ में जिले की कुमारी सोनिका राजवाड़े ने जीता स्वर्ण पदक

सूरजपुर – शासकीय कन्या उ.मा.वि. सूरजपुर में अध्ययनरत छात्रा कुमारी सोनिका राजवाड़े को जिला प्रशासन की पहल से भोपाल के स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया एसएआई में सीधे प्रवेश दिलाया गया था। जिसके सुखद परिणाम आज जिले को प्राप्त हुए है। प्राप्त जनकारी के अनुसार स्कूल गेमस् फेडरेशन ऑफ इण्डिया एसजीएफआई द्वारा आयोजित दौड प्रतियोगिता में कुमारी सोनिका राजवाड़े ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। यह पदक उसने १५०० मीटर की दौड में हासिल किया है। जिससे न केवल सूरजपुर अपितु संभाग व राज्य का नाम भी गौरवान्तित हुआ है। कुमारी सोनिका राजवाड़े की इस उपलब्धि पर कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा छात्रा को बधाई दी गई व उसके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की गई।