महामाया में कुलदीप बिहारी ने मत्था टेक मांग खुशहाली का आशीर्वाद

सूरजपुर । कुलदीप बिहारी सभापति जिला पंचायत सूरजपुर मंगलवार को.मां महामाया मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मत्था टेक कर मां महामाया देवी की दर्शन पूजा अर्चना कर सूरजपुर जिले के खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। और पुजारियों को वस्त्र देकर सम्मान किया