कुदरगढ़ी धाम हुआ जिला स्तरीय स्वच्छता श्रमदान व स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजन

शशि जायसवाल
सूरजपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत आज ग्राम पंचायत कुदरगढ़, माँ कुदरगढ़ी धाम के प्रांगण में नवरात्रि से पूर्व जिला स्तरीय स्वच्छता श्रमदान वं स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा, कलेक्टर एस.जयवर्धन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजेन्द्र पाटले,एसडीएम श्रीमती चांदनी कंवर, जिला स्तरीय अधिकारी, जनपद सीईओ निलेश सोनी,जनपद पंचायत स्तर के अधिकारी व कर्मचारी, ग्रामीण जन, स्वेच्छग्रही बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सर्प्रथम पंडाल से रैली के माध्यम से स्वच्छता नारों के साथ प्लस्टिक का उपयोग न करने और ग्राम पंचायत में स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया गया।उसके पश्चात दुकानों के पीछे मैदान में पड़े प्लास्टिक अपशिष्ट का श्रमदान के माध्यम से एकत्रीकरण कर कचरा संग्रहण कर, शेड में भेजा गया। तत्पश्चात दुकानदारो से कचरा व्यवस्थित रखने हेतु समझाईश दी गई। कलेक्टर द्वारा दुकानदारों से कचरे के सुरछित निपटान किये जाने के संबंध में चर्चा की गई।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष ,जनप्रतिनिधिगण , स्काॅउट गाईड,पंचायत,श्रम,खाद्य,आबकारी, शिक्षा,स्वास्थ्य ,समाज कल्याण,आदिवासी विकास विभाग व अन्य विभाग से लोगों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहभागिता का प्रदर्शन किया।
पंडाल में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के अंत मे तहसीलदार सुरेश राय द्वारा आभार व्यक्त किया गया।