कोतवाली पुलिस ने 3 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर – कोतवाली पुलिस ने 3 किलो गांजे के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की अभियान के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना पर तस्दीक करते हुए कार्यवाही के लिए रवाना हुई, रिंगरोड के पास पुलिस को देख एक मोटरसाइकिल वाला हड़बड़ाने लगा। संदिग्ध हरकत होने पर पकड़कर तलाशी की 3 किलो गांजा बरामद निकला। मोटरसायकल सवार लोकेश साहू पिता नरेंद्र साहू ग्राम पंचायत तिरागुढ़ी, देव प्रकाश उर्फ देव पिता स्वर्गीय गंगाराम ग्राम पंचायत नकना का रहने वाला है जो मोटर सायकिल C.G.12 N 8464 में सवार होकर गांजा खपाने आया था। कोतवाली पुलिस ने मोटरसायकल सहित 3 किलो गांजे को जप्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा २० बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।