कोरिया पुलिस ने गुम इंसान को वेल्लुर से किया दस्तयाब

कोरिया,।पटना के गुम इंसान क्रमांक 10/2023 के प्रार्थी रामू यादव पिता स्वर्गीय राम नारायण यादव उम्र 52 वर्ष साकिन कटकोना में दिनांक 24 2023 को थाना में आकर गुम इंसान का सूचना दर्ज कराया कि मेरी पत्नी पूजा यादव पति रामू यादव उम्र 42 वर्ष साकिन कटकोना थाना पटना में दिनांक 26/03/ 2023 के 11:00 बजे दिन घर से बिना बताए कहीं चली गई है, आसपास काफी पता लगाया गया किंतु कोई पता नहीं चला, जो गुमशुदगी को थाना पटना मे गुम कायम कर पतासाजी में लिया गया। पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर कविता ठाकुर के निर्देशानुसार गुमशुदगी को अथक प्रयास करने पर उक्त गम इंसान को वेलेरू आंध्र प्रदेश से दस्तयाब किया जाकर गुमशुदगी को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है। उक्त कार्य में थाना प्रभारी पटना उप निरीक्षक अनिल साहू, प्रधान आरक्षक नरेश लाकड़ा, सत्येंद्र तिवारी, आरक्षक रूप नारायण सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!