बिजली गिरने से घर में रखें सामान जलकर खाक
बिजली की चमक के साथ तेज बारिश

सूरजपुर । सूरजपुर रात में बिजली की चमक के साथ तेज बारिश हो रहा था तभी मानपुर के रहने वाले मल्लू कश्यप के घर पर आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई जिससे उनके घर में रखें सामान जलकर खाक हो गया आग इतना तेजी से लगा कि घर में रखे स्कूटी एलइडी टीवी टेबल कुर्सी धान दुकान के समान और कपड़े जलकर खाख हो गए पूरे घर में धुआं धुआं हो गया था पर घर में रहने वाले लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी जब बगल के पड़ोसी ने धुआं देखकर इनको जगाया तब बड़ी मुश्किल से घर के लोगो ने जान बचाकर भागे जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना मिलती और फायर ब्रिगेड की टीम यहाँ पहुंचती तब तक यह सब सामान जलकर खाक हो गए थे फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुच कर आग काबू पाया और बाकी घर को जलने से बचाया समय रहते ही पड़ोसी के जागने से बड़ी अनहोनी से परिवार वाले बच गए पर लाखों का समान जलकर ख़ाक हो गया ।