कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद पर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर में कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद पर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया, फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर, दरअसल यह पूरा मामला लगभग 25 दिन पहले का है,जब चेंद्रा निवासी छत्रपाल गिरी अपने शौक पूरा करने के लिए अपनी मां भगमनिया पर पुस्तैनी जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहा था, जब उसकी मां जमीन बेचने के लिए राजी नहीं हुई तो नाराज छत्रपाल ने घर में रखे लोहे के रॉड से अपने मां के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिसके वजह से भगमनिया गंभीर रूप से घायल हो गई,जिसके बाद उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया था, जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई,जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे चत्रपाल को गिरफ्तार कर हत्या में उपयोग किया गया लोहे का रोड को भी जप्त कर लिया है, वहीं आरोपी कलयुगी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।