खेल दिवस पर फिट इंडिया के तहत मंगल भवन में हुआ कबड्डी का आयोजन

सूरजपुर। कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशानुसार खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया के तहत कबड्डी,क्रिकेट,बैडमिंटन,का आयोजन किया गया। सभी खेलों में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भाग लिया। कबड्डी खेल मंगल भवन में कराया गया, कबड्डी में महिलाओं वर्ग में प्रथम सूरजपुर टीम द्वितीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सूरजपुर ने जीता। पुरुष वर्ग में पचीरा की टीम विजेता और जमदेई की टीम ने उपविजेता का खिताब जीता। कबड्डी खेल के दौरान श्रीमती आरती पांडे खेल अधिकारी, शरदेन्दु शुक्ला सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी,सीमांचल त्रिपाठी,सहदेव रवि, बालेंद्र साहू, महेंद्र सिंह,श्रीमती सुनैना जायसवाल,खेल प्रेमी और महाविद्यालय, विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!