शिक्षा का मंदिर में गुंडागर्दी, गैंग बनाकर की जूनियर छात्रों की पिटाई.

जवाहर नवोदय विद्यालय का मामला... जूनियर छात्रों की पिटाई, सात छात्र को थमाया टीसी

सूरजपुर. जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेइ में मामूली विवाद होने पर गैंग बनाकर छात्रों को मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिससे कई छात्र जख्मी हुए है जिनका उपचार किया जा रहा है। यह घटना बीते शुक्रवार की है जहाँ बारहवी के छात्रों के साथ दसवीं के छात्रों के साथ मामूली विवाद हो गई और यह विवाद गैंगवार में तब्दील हो गई। बारहवीं के शरारती छात्रों ने दसवीं के आठ छात्रों की जमकर पिटाई कर घायल कर दिया था। इससे विद्यालय में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। घायल छात्रों का विद्यालय प्रबंधन द्वारा उपचार कराया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेइ में छात्रों की आपस मे मारपीट की घटना की सूचना पर कलेक्टर ने जांच टीम का गठन किया है। फिलहाल पूरे मामले की विद्यालय की अनुशासन समिति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मारपीट करने वाले छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए स्कूल में अनुशासन बनाए रखने में असमर्थता व्यक्त की और उनके आवेदन पर विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें टीसी थमाते हुए स्कूल से बाहर का रास्ता दिखाया है।

Back to top button
error: Content is protected !!