पिता को रॉड से मारकर मौत के घाट उतार वाले हत्यारे पुत्र जयनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पिता को रॉड से मारकर मौत के घाट उतारने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने पकड़ हत्या के मामले को सुलझाने में सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपी पुत्र से कड़ी पूछताछ की जिसमे उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

सूरजपुर- जयनगर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी का खुलासा किया है. जहां पिता के हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दरअसल ०८ मार्च २०२४ को थाना लखनपुर से मृतक राजेन्द्र सिंह पिता स्व. मोहरसाय उम्र ६० वर्ष निवासी ग्राम पहाड़गांव सतीपारा,थाना जयनगर की मर्ग डायरी प्राप्त हुआ जिसमें मृतक की मृत्यु रोड़ एक्सीडेंट से होना लेख किया गया था,मामले की जांच के दौरान मृतक के परिजनों द्वारा मृतक के मृत्यु पर संदेह व्यक्त किया गया, जिसके बाद मामले की सूचना मार्गदर्शन में बारीकी से जांच दौरान पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि दिनांक ०४ मार्च २०२४ को रात में मृतक का झगड़ा विवाद उसके मझले पुत्र मनोज सिंह से हुआ है,जिसके बाद मनोज सिंह को पकड़ा गया,सूक्ष्मता से पूछताछ पर उसने बताया कि दिनांक ०४. मार्च २०२४ के रात ७-८ बजे के मध्य मृतक राजेन्द्र सिंह (पिता) द्वारा मनोज से बिना पूछे बैल बेचने की बात को लेकर नाराज होकर लोहे के राड़ से अपने पिता के सिर में वार कर मारपीट करना तथा ईलाज हेतु अम्बिकापुर लेकर जाना वं डॉक्टर द्वारा रेफर करने पर एम्बुलेंस से रायपुर लेकर जाने के दौरान लखनपुर के पास पिता का स्वास्थ्य बिगड़ने पर लखनपुर अस्पताल में लेकर जाने पर डॉक्टर द्वारा राजेन्द्र सिंह को मृत होना बताने पर अपने बचाव व पुलिस को गुमराह करने की नियत से रोड़ से एक्सीडेंट से मृत्यु होने की झूठी रिपोर्ट थाना लखनपुर में करना बताते हुए अपराध करना स्वीकार किया. मामले में धारा ३०२, २०१, ५०६ भादसं, के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मनोज सिंह पिता स्व,राजेन्द्र सिंह उम्र २३ वर्ष निवासी ग्राम पहाड़गांव, थाना जयनगर के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का रोड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया,ये रहे कार्यवाही में शामिल

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर परिवीक्षाधीन डीएसपी स्निग्धा सलामे,एएसआई प्रवीण राठौर,प्रधान आरक्षक रजिन्दर एक्का,महेन्द्र सिंह, संतोष वर्मा,आरक्षक विकास मिश्रा, सोनू सिंह,सुरेश तिवारी,अविनाश कुजूर व राजीव गवेल सक्रिय रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!