भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला सूरजपुर के द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्रों में जाकर कराया जा रहा है जन चौपाल का आयोजन

कौशलेंन्द्र यादव

सूरजपुर । प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार एवं भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों के द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्रों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करने के लिए जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है आपको बता दें कि जिलाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह एवं भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा जिले के विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर के ब्रह्मपुर, फुल्कोना अनपुर्णा रामतीरथ ,पवनपुर ,मदनपुर, संग्रहण केंद्रों में जाकर जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से चर्चा परिचर्चा कर सरकार के विफलताओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जा रहा है जिला अध्यक्ष ने बताया कि जब पूर्व में भाजपा की सरकार थी तो तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र 15 दिवस के लिए खोला जाता था परंतु वर्तमान भूपेश सरकार के द्वारा मात्र तीन दिवस के लिए तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र खोला जाता है पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के द्वारा तेंदूपत्ता बोनस दिया जाता था जो कि वर्तमान सरकार के द्वारा नहीं दिया जाता है तेंदूपत्ता संग्राहक को को जीवन बीमा ,चरण पादुका व साड़ी तथा संग्राहक परिवार के पढ़ाई करने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं पूर्व भाजपा सरकार के द्वारा दी जाती थी जिसको वर्तमान भूपेश सरकार के द्वारा बंद कर दिया गया राष्ट्रीय अभ्यारण क्षेत्र में निवासरत जनजातियों को पूर्व की भांति मुआवजा राशि प्रदान नहीं किया जाता श्री सिंह के द्वारा जन चौपाल में बताया गया कि कांग्रेस की वर्तमान सरकार अपने जन घोषणापत्र के अनुरूप समिति प्रबंधकों को तृतीय वर्ग कर्मचारी घोषित कर जन घोषणापत्र के अनुरूप तेंदूपत्ता फंड फुंसियों को ₹12000 वार्षिक मानदेय तय करते हुए प्रदेश के पूर्व भाजपा सरकार के दौरान मिलने वाली सभी योजनाओं को पूरा करने के लिए सभी संग्राहक व समिति प्रबंधक के द्वारा हस्ताक्षर अभियान कर पूर्व भाजपा सरकार की सभी योजनाओं को चालू करने की मांग की गई जिसमें मुख्य रुप से दरोगा सिंह, शिवनंदन सिंह, सुरेश मरकाम ,शिवकुमार साहू, छप्पन कुमार सिरदार ,गणेश राम सिरदार, राम प्रसाद, प्रसाद सिंह, रामकुमार एवं नाहर सिंह व भारी संख्या में तेंदूपत्ता संग्राहक उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!