सम्पूर्णता अभियान के लिए जन चौपाल का आयोजन

सूरजपुर। आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत सम्पूर्णता अभियान के अंतगर्त वाटरशेड प्रोजेक्ट के लिए चयनित ग्राम पंचायत श्यामनगर में सम्पूर्णता अभियान के सभी संकेतकों को संतृप्त करने के लिए जन चौपाल कृषि विभाग एवं इंदिरा गांधी कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में आयोजित किया गया , जनचौपाल में आये किसानों को ,अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रशिक्षण किया गया साथ मे किसानों को 97 मृदा स्वास्थ परीक्षण कार्ड एवं अच्छी गुणवक्ता उक्त उन्नत किस्म के तिलहान बीज ,खरपतवारनाशी दवाई, किसानों को वितरण किया गया। जिससे किसानों की खेती करने के नए तरीके बताया गया साथ मे किसानों को अपने आय को दुगुना करने के लिए कृषि विज्ञान के वरिष्ठ वैज्ञानिक ,कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा किसानों को बताया गया। साथ मे किसानों को अपने खेत के कितनी मात्रा में उर्वरक डालने की तरीके बताया गया । जिससे मृदा की उत्पादकता एवं उपजाऊ शक्ति बना रहे कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक फ़ेलो,वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, जनपद सदस्य ,सचिव, सरपंच, और भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।