शर्मनाक: नशे के इंजेक्शन से जगधारी प्रजापति की मौत, बेलगाम जहर का कारोबार

ये कैसा नशे के करोबार पर अंकुश….? साहब..देवनगर में नशे के इंजेक्शन से युवक की मौत के बाद हंगामा ०० खुले आम नशे का इंजेक्शनल गाने के कारोबार का आरोप..।।
सूरजपुर । जिले में पुलिस के तमाम दावों के बावजूद नशीली दवाओं जान चली गई है। बताया जाता है कि देवनगर का कारोबार किस बेखौफ ढंग से संचालित है इसकी दिबानगी देवनगर से सामने आई है। अब तक तो यही सामने आता था कि दवा बेचा जा रहा है पर।
बता रहे हैं इसके अनुसार मृतक गुरुवार को गांव के ही पप्पू नामक युवक से इंजेक्शन लगवाया था। यह इंजेक्शन नशे के रूप में उपयोगी है ऐसा बताते है जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ी और उसे अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई परिजन शव लेकर घर चले गए और जब माजरा समझ आया तो शुक्रवार को युवक के शव को फिर से अस्पताल लाया गया है जहाँ उसका पीएम होगा बताया जा रहा है जिस युवक पर इंजेक्शन लगाने का आरोप है यह कोई डाक्टर नहीं है बल्कि नशे की कई अन्य परिजन इसी मामले में हो गई।
तीन दिन पहले की गई थी शिकायत
देवनगर के जनपद सदस्य दीपक गुप्ता के अनुसार जिस युवक पर इंजेक्शन लगाने का आरोप लग रहा है उसके खिलाफ उन्होंने खुद पुलिस को तीन दिन पहले नशे के कारोबार करने की शिकायत की थी पर पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया। श्री गुप्ता का आरोप है कि उक्त युवक लम्बे समय से इस कारोबार से जुड़ा है और इसने पूरे क्षेत्र में अपना जाल फैला रखा है मजेदार बात यह है यह केवल बेचता ही नहीं है बल्कि उसने इंजेक्शन लगाने की सुविधा भी बना रखी है। जहाँ इस तरह के शौक रखने वाले लोग जाते है जिसे वह इंजेक्शन लगाने की सुविधा मुहैया कराता है। यह सब पुलिस को बताने के बाद भी पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया तो क्या पुलिस की शह पर यह सब हो रहा है।
हंगामे के बाद पहुँची पुलिस …?
गुरुवार को जब युवक की मौत हो गई और अस्पताल से बगैर पीएम दवाओं का कारोबारी है। उसके के सब वापस ले गए तो गांव में हंगामा हो गया इसकी जानकारी भी पुलिस को दी गई पर पुलिस तब भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रही जब जेल जा चुके है इस दिन इसने हंगामा बढ़ा तो पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पीएम के लिए भेजा गांव के तीन लड़को को इंजेक्शन है पीएम रिपोर्ट से खुलासा होगा कि मौत की वजह क्या है? इधर लगाया था जिसमे एक की मौत युवक की मौत और नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर पुलिस के प्रति लोगों में भारी रोष है।
का लगा रहे हैं। इस चक्कर में एक युवक की 30 वर्षीय जगधारी प्रजापति पिता जगदीश प्रजापति की गुरुवार को यहां जिला अस्पताल में मौत हो गई मौत की वजह अभी पुख्ता तौर कर क्या है यह तो सामने नहीं आया है पर जो परिजन