नशीली कफ सिरप व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त,थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही।

1 लाख २० हजार रूपये के नशीली कफ सिरप व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त, थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही।
सूरजपुर। चुनाव को लेकर जिले की पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। अवैध कार्यो के विरूद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी तारतम्य में दिनांक १४.११.२०२३ को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि राजपुर की ओर से प्रतापपुर होते हुए वाड्रफनगर की ओर पल्सर मोटर सायकल में २ व्यक्ति नशीली कफ सिरप लेकर बिक्री करने जा रहे है। सूचना पर थाना प्रतापपुर पुलिस ने ग्राम चांचीडांड में घेराबंदी लगाया जो पुलिस को देखकर मोटर सायकल चालक व पीछे बैठा व्यक्ति मोटर सायकल छोड़कर भाग निकले। मोटर सायकल की तलाशी लेने पर बैग से २६० नग ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख २० हजार रूपये है। मामले में नशीली कफ सिरप व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा २१(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है और फरार दोनों आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केरकेट्टा व उनकी टीम सक्रिय रही।