युवा साथी फाउंडेशन और यूनिसेफ़ द्वारा नारायणपुर पंचायत में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

सूरजपुर – जिले के रामानुजनगर ब्लॉक के नारायणपुर पंचायत में युवा साथी फाउंडेशन और यूनिसेफ द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में युवा साथी फाउंडेशन के डॉ रजनीश गर्ग ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और इसके शारीरिक और मानसिक लाभों के बारे में जानकारी दी। साथ ही साथ बच्चों के लिए योग करना कितना जरूरी है विषय पर प्रतिभागियों से चर्चा की। यूनिसेफ से प्रथमेश मानेकर ने महिलाओं और गर्भवती महिलाओं के लिए योग के लाभों पर चर्चा की और बताया कि नियमित रूप से योग करने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य कैसे सुधारा जा सकता है।कार्यक्रम में नियमित रूप से योग करने की सलाह भी दी गई। इस अवसर पर युवा साथी फाउंडेशन से डॉ रजनीश गर्ग, लक्की यादव,यूनिसेफ से प्रथमेश मानेकर, सरपंच, सचिव शिवशंकर विमला कौशिल्या शिवरोमाडी लक्की यादव मीना साहू दुर्गावती प्रभावती -उर्मिला सीतामणी हीरामणि कुसुम कैलाशपति प्रमिला इंद्रकुंवर उषा सोनू साहू सुमन एवम बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हुए।