पुलिसिया कार्यवाही पारदर्शी वं निष्पक्ष रखने के निर्देश

एसएसपी ने ली मातहतों की बैठक

द़ फाँलो न्यूज

सूरजपुर। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने सोमवार, 05 मई 2025 को जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना-चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिलों में आधारभूत पुलिसिंग को और मजबूत करने पर विशेष ज़ोर दिया गया। जिलों में पदस्थ राजपत्रित अधिकारियों को और अधिक जवाबदेह बनाने, पर्यवेक्षकर्ता राजपत्रित अधिकारी अपने पर्यवेक्षणीय थाना के कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने तथा अधीनस्थों को उचित दिशा-निर्देश वं मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए ताकि कार्य गतिशील रहे। उन्होंने पुलिस की कार्यवाही को पारदर्शी वं निष्पक्षता से करने के निर्देश दिए ताकि समाज वं लोगों में पुलिस की छवि और और अच्छी बने, पीड़ित पक्ष, थाने में आने वाले फरियादी की शिकायत गंभीरता से सुनकर कार्यवाही करते हुए उसे संतुष्ट करें, और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई फरियादी निराश होकर न जाए।जिले में लंबित अपराध, महिलाओं और बच्चों से संबधित अपराध, संपत्ति संबंधी अपराध, मर्ग, शिकायत, विभागीय जांच वं लघु अधिनियम व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अंतर्गत की गई कार्यवाही तथा कानून-व्यवस्था और सड़क दुर्घटनाओं सहित जिले के कई महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गई तथा सभी विषयों पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने गंभीर किस्म के प्रकरणों में सतत विवेचना करते हुए यथाशीघ्र विधिसम्मत निराकरण करने, प्रकरण लंबी अवधि तक विवेचना में लंबित न रहे। थानों में तैयार चालान अनावश्यक लंबित न रहे इसके लिए पुलिस राजपत्रित अधिकारी वं थाना प्रभारी को लंबित चालान की प्रत्येक दिवस समीक्षा कर विधिसम्मत कार्यवाही के निर्देश दिये गये। महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में तत्काल संज्ञान लेकर त्वरित विधिसम्मत कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये गये। मादक पदार्थां और सूखे नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के साथ-साथ उनकी बरामदगी के स्तर पर भी सुधार हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस बल में अनुशासन बनाये रखने, पुलिस की मौजूदगी क्षेत्र में दिखे, जवानों की सुविधाओं को लेकर कार्य किए जाने की दिशा में सार्थक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। लंबित सभी गंभीर प्रकरणों के निराकरण की ओर विशेष ध्यान दिये जाने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में हुई दुर्घटनाओं का विस्तृत विश्लेषण कराया जाकर प्राप्त कारणों के आधार पर दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्यवाही कराये जाने निर्देशित किया गया। सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में विजुअल पुलिसिंग कर शाम को शहर में स्वयं पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिये। पेट्रोलिंग गश्त, जनता से सामंजस्य हेतु कम्युनिटी पुलिसिंग, विजिबल पुलिसिंग कर गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाशों की नियमित चेकिंग करने एवं होटल, ढाबा, लॉज, बैंक वं व्यापारिक संस्थाओं की भी नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिये।

बैठक में

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, नगर पुलिस अधीक्षक एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी अनूप एक्का,रितेश चौधरी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, एसडीओपी अभिषेक पैंकरा,जिले के थाना-चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!