शा. उचित मूल्य दुकान संचालकों की बैठक ईकेवाईसी पूर्ण करने के निर्देश

सूरजपुर। एसडीएम प्रतापपुर श्रीमती ललिता भगत की अध्यक्षता और खाद्य निरीक्षक शशि कुमार जायसवाल की उपस्थिति में विकासखंड प्रतापपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों का जनपद सभा कक्ष प्रतापपुर में मासिक समीक्षा आयोजन किया गया। मासिक समीक्षा बैठक में दुकानवार ईकेवाईसी का समीक्षा किया गया और इस माह में वितरण के साथ ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही दुकानवार बारदाना जमा करने की समीक्षा करते हुए आगामी माह में धान खरीदी हेतु शत प्रतिशत बारदाना ट्रांसपोर्टर के माध्यम से डीएमओ में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त खाद्यान्न भंडारण, वितरण,टीसी प्राप्ति,पंजी संधारण वं मूलभूत जानकारी प्रदर्शन हेतु दुकान संचालकों को निर्देशित किया गया। मासिक समीक्षा में अनुपस्थित दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!