महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में इंस्टालेशन प्रशिक्षण की समीक्षा हुई

सूरजपुर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कोसम ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क की समीक्षा लिये। बैठक में उन्होंने रीपा अंतर्गत अधोसंरचना निर्माण, मशीन के इंस्टालेशन, प्रशिक्षण, सामग्री उत्पादन एवं विक्रय हेतु समीक्षा की। सभी अधोसंरचनाओं को 30 अप्रैल 2023 तक पूर्ण करते हुए मशीन का इंस्टालेशन कार्य पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया। कार्य समय सीमा में पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संबंधित के ऊपर कार्यवाही किये जाने कहा। गतिविधियों में महिलाओं एवं पुरुष की भागीदारी बराबर करने, प्रत्येक दिवस समस्त गतिविधियों के जिओटैग फोटो ग्रुप में शेयर करने हेतु निर्देशित किया।

सभी कार्यों की प्रगति ऑनलाइन एमआईएस में नियमित रूप से अपडेट करने का निर्देश दिए। 26 अप्रैल को संभाग स्तरीय वर्कशॉप जशपुर में आयोजित होने की जानकारी प्रदाय किया गया एवं जिला नोडल, डीपीएम आजीविका एवं समस्त रीपा मैनेजर को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु निर्देश दिए।

उक्त बैठक में रीपा के जिला नोडल, सहायक नोडल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, एसडीओ, आरईएस, डीपीएम, एनआरएलएम, बीपीएम एनआरएलएम उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!