अवैध खनन रोकने की दिशा में प्रशासनिक व पुलिस अमला स्थापित करें बेहतर समन्वयः कलेक्टर

पीएमएफएमई,पीएमईजीपी वं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में  ली गई जानकारी

सूरजपुर। कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में आज वन, खनिज, उद्योग, श्रम, एसईसीएल व पर्यावरण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रखी गयी थी। बैठक में डीएफओ पंकज कमल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर, डिप्टी कलेक्टर श्री सुनिल अग्रवाल, खनिज अधिकारी श्री राहुल गुलाटी, श्रम अधिकारी श्री एलेन मिंज व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने वन विभाग की समीक्षा के दौरान वनमण्डलाधिकारी वं उपस्थित वन क्षेत्र पदाधिकारी से हाथी द्वारा क्षति पहुचाएं गए मामलों के निष्पादन एवं मुआवजा राशि दिलाने की दिशा में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट किया कि हाथियों से प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत पीड़ित परिवार के आवेदनों का संग्रह कर त्वरित गति से मुआवजा दिलाने की दिशा में ससमय कार्रवाई की जाये। इस हेतु उन्होंने प्रभावित परिवरों को होने वाली क्षति का आकलन करने के लिए राजस्व विभाग अमले के साथ समन्वय स्थापित कर क्षतिपूर्ति हेतु प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये ताकि प्रभावित परिवार को शीघ्र से शीघ्र राहत दिलाई जा सके।खनिज विभाग की समीक्षा पर कलेक्टर ने अवैध खनन परिवहन व भण्डारण करने वालों पर खनिज अधिकारी को सक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये । अवैध खनन रोकने की दिशा में उन्होंने प्रशासनिक व पुलिस अमलों को बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही ताकि अवैध खनन को लेकर कडा रूख अख्तियार किया जा सके। बैठक में जिला व्यापारी एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत जिला क्रियान्वयन समिति द्वारा अनुमोदित आवेदनों की संख्या और वर्तमान में पोर्टल में प्रदर्शिनी की स्थिति  की जानकारी ली गई । इसके साथ ही पीएमएफएमई व पीएमईजीपी योजनांतर्गत स्वीकृत प्रकरणों के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही उपस्थित सभी विभागों के योजना के संबंध में  अद्यतन जानकारी ली गई और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

Back to top button
error: Content is protected !!