भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थित स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

सूरजपुर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना 04 जून 2024 को किया जाना है। उक्त संबंध में विनय अग्रवाल उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर छ.ग. के द्वारा सूरजपुर जिले में स्थित स्ट्रांग रूम आईटीआई पर्री का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने विधानसभावार 04 प्रेमनगर, 05 भटगांव, 06 प्रतापपुर स्ट्रांग रूम में सील बंद मतदान पेटियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने मतगणना केन्द्र एवं मतगणना दिवस की व्यवस्था का जायजा लिया एवं मतगणना के सफल संपादन हेतु उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। मतगणना केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी,तीनों विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर,कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, अनुविभागीय अधिकारी वि./यां. निर्वाचन पर्यवेक्षक के साथ-साथ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 01 सरगुजा अ.ज.जा. के अभ्यर्थी, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से भारतीय जनता पार्टी की ओर से बसंत कुशवाहा एवं बहुजन समाज पार्टी के संदीप कुशवाहा उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!