उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण

पेय जल हेतु वाटर फिल्टर लगाए जाने के दिए निर्देश

सूरजपुर – छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा पारित आदेश के परिपालन में कोर्ट कमिश्नर अमियकांत तिवारी के द्वारा जिला सूरजपुर अंतर्गत बाल विकास परियोजना सूरजपुर वं भैयाथान के आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र अग्रसेन वार्ड अग्रसेन पारा के निरीक्षण किया गया। केन्द्र में कार्यकर्ता वं सहायिका उपस्थित पाये गये, बच्चों की संख्या उपस्थिति पंजी अनुरूप पाई गई। निरीक्षण के समय बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा प्रदान की जा रही थी। कोर्ट कमिश्नर के द्वारा बच्चों की उपस्थिति बनाये रखने एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। केन्द्र के सभी आवश्यक स्थानों में नल का कनेक्शन कराये जाने वं आवश्यक मरम्मत कार्य कराये जाने के निर्देश दिए गए। केन्द्र में स्वच्छ पेयजल हेतु वाटर फिल्टर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश भी दिए गए। उनके द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र पंच मंदिर वार्ड के कब्रिस्तानपारा आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया जहां केन्द्र में वाटर फिल्टर , आवश्यक मरम्मत कार्य एवम् किचन में सिंक लगवाने हेतु परियोजना अधिकारी सूरजपुर को निर्देशित किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र मसीरा बांसपारा के निरीक्षण के दौरान पेय जल एवं सभी आवश्यक स्थलों पर नल कनेक्शन लगवाने, किचन में वांशिंग सिंक की आवश्यकता को देखते हुए शीघ्र लगवाने के निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी केन्द्र खोपा केनापारा ब के निरीक्षण में केन्द्र में सभी सुविधाएं उचित व पर्याप्त पाई गईं। केन्द्र में वाटर फिल्टर उपलब्ध कराये जाने हेतु परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान कोर्ट कमिश्नर के द्वारा पोषण ट्रेकर एप्प, रेडी टू ईट फुड की उपलब्धता, केन्द्रों में बच्चों की संख्या, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु किये जा रहे प्रयासों विशेष कर स्वच्छता एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया । बच्चों को स्वच्छ जल केन्द्रों में मैन्यू अनुसार गर्म भोजन, केन्द्रों में रेडी टू ईट की पर्याप्त मात्रा में भण्डारण, विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन केन्द्रों में किया जाना पाया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों वं हितग्राहियों से कोर्ट कमिश्नर के द्वारा चर्चा की गई।

निरीक्षण के समय महिला वं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रमेश साहू, परियोजना अधिकारी सूरजपुर श्रीमती वर्षा अग्रवाल, परियोजना अधिकारी भैयाथान मोहम्मद इमरान अख्तर तथा संबंधित सेक्टर पर्यवेक्षक उपस्थित रहीं।

Back to top button
error: Content is protected !!