सर्पदंश का शिकार हुआ मासूम, मौत

सूरजपुर। माता पिता के साथ सो रहा मासूम सर्पदंश का शिकार हो गया है। बताया गया है कि ग्राम शिवप्रसादनगर सोनपुर के अम्बिका प्रसाद, का पुत्र 6 वर्षीय अभिषेक के साथ बीती रात घर पर बिस्तर में सो रहे थे। देर रात छप्पर से बिस्तर पर गिरे दंडाकरैत सांप ने मासूम को काट लिया। जानकारी लगते ही परिजन मासूम को यहां जिला अस्पताल उपचार के लिए लेकर पहुंचे जहां परीक्षण उपरांत चिकित्सको ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।