मुखबीर से सूचना मिला गांजा के तस्कर मोटर सायकल में घूम रहा है पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर – रामानुजनगर पुलिस ने गांजा के तस्कर को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला था कि एक आदमी मोटर सायकल में गांजा लेकर सूरजपुर-केतका होते हुए राजापुर बिक्री करने आने वाला है। जिस पर रामानुजनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम राजापुर में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित सचिन्द्र पटेल पिता मुरारी लाल पटेल 29 वर्ष ग्राम इंजानी, थाना चलगली जिला बलरामपुर को पकड़ा जिसके पास से 7 किलो 500 ग्राम गांजा लगभग कीमत 1 लाख 50 हजार रूपये का जप्त किया गया। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एएसआई मनोज पोर्ते, बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, अमलेश्वर कुमार व गणेश सिंह सक्रिय रहे।