जानकारी तो एक बहाना है सूचना का अधिकार के सहारे ही घर चलाना है

दर्जनभर ग्रामों पंचायतों में जन सूचना का अधिकार का सहारा लेकर धमकाने चमकाने का किया जा रहा है काम

गोपाल सिंह विद्रोही

सूरजपुर,विश्रामपुर – जन सूचना का अधिकार बना धमकाने चमकाने एवं कमाने का जरिया, आए दिन जन सूचना का अधिकार के तहत कतिपय लोगों द्वारा संगठनों के नाम का लेटर पैड का दुरुपयोग करते दर्जन से ऊपर ग्राम पंचायतों के सरपंचों से उगाही की जा रही है।

जानकारी के अनुसार जन सूचना का अधिकार का दुरुपयोग करने वाले लोगों का जो सरपंच तवज्जो नहीं देता उन्हें धमकाने चमकाने एवं बर्बाद करने की धमकी दी जाती है।
बताया जाता है कि सूरजपुर विकासखंड के दर्जनभर से ऊपर ग्राम पंचायत में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का हवाला देकर पंचायतों के जन सूचना अधिकारी से अनावश्यक जानकारी की मांग की जा रही है। कई सरपंचों से कथित संगठनों का पदाधिकारी बताकर पैसे की मांग की जा रही है। कई ग्राम पंचायत के सरपंचों से किए गए कार्यों मे प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है। जो सरपंच इनके धमकी चमकी के चक्कर में आकर चढ़ावा चढ़ा दे रहे हैं वहां जानकारी नहीं मांगी जा रही है जो सरपंच इन्हें यह कहते हुए बैरंग लौटा दे रहे कि जो करना है आप कर लो ,ऐसे ग्राम पंचायतों के जन सूचना अधिकारी से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का हवाला देकर पंचायत में किए गए विभिन्न कार्य की जानकारी निश्चित समय अवधि में देने की मांग की जाती है जिससे ग्राम पंचायत की परेशानियां बढ़ गई।

सूचना का अधिकार बना परिवार भरण पोषण का जरिया

जानकारी के अनुसार बिश्रामपुर सूरजपुर विकासखंड में दर्जनभर ऐसे लोग हैं जो छोटे-मोटे ठेकेदारी भी करते हैं और प्रतिद्वंदी ठेकेदारों से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांग कर उन्हें कमीशन देने का दबाव बनाते हैं तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सुबह घर से निकलते हैं और कई शासकीय विभागों में सूचना का अधिकार के तहत अनावश्यक जानकारियां मांगते हैं ,जो बिना काम का होता है परंतु कर्मचारियों का जानकारी एकत्रित करने में पसीने छूट जाते हैं, साथ ही विभाग का समय बर्बाद होता है ।फोटोकॉपी आदि पर काफी खर्च होता है जबकि सूचना लेने वाला 10 रू का शुल्क पटाकर विभागों में घूम घूम कर कर्मचारियों को धमकाते चमकाते रहता है ,या यूं कहा जाए कि इन्हें कोई काम है नही बेरोजगारी में सूचना का अधिकार एक कमाई का जरिया है जिसका दुरुपयोग कर विभागों के कर्मचारियों से अवैध वसूली कर रहे हैं इस प्रकार अपना और परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।

जिला कलेक्टर से ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग

सरपंचों ने अपना नाम न उजागर करने का आग्रह करते हुए जिला कलेक्टर सूरजपुर से मांग की है कि सूचना का अधिकार का दुरुपयोग करने वाले लोगों की जांच की जाए की अब तक इन कतिपय लोगों द्वारा किन किन विभागों में सूचना का अधिकार का शुल्क पटा कर अनावश्यक जानकारी मांगी गई है और उस जानकारी का इन्होंने अब तक क्या उपयोग किया है ,तो इनकी मनसा की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। सरपंचों ने कहा कि इन लोगो ने सूचना का अधिकार को अपना व्यवसाय बना रखा है जिस पर रोक लगनी चाहिए।।

Back to top button
error: Content is protected !!