सूरजपूर:!कान्हा गौशाला में पशुधन विकास विभाग द्वारा किया गया सघन टीकाकरण@.!

सूरजपुर:!कान्हा गौशाला केन्द्र जमदेई में पशुधन विकास विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान गौशाला में पशुधन स्वस्थ पाये गये 176 पशुधन में एचएस एवं बीक्यू के विरुद्ध सघन टीकाकरण पशुधन विकास विभाग द्वार सम्पादित किया गया। निरीक्षण के दौरान विभाग के उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. नरेन्द्र सिंह, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. विवेक प्रसाद गुप्ता एवं पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी अंगुराम पैकरा उपस्थित रहे। इस दौरान डॉ. नरेन्द्र सिंह द्वारा गौठान संचालक अनिल राजवाडे को वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं हरा चारा उत्पादन हेतु निर्देशित किया गया!

किया ग्रामीण परिवेश में सफल सूकर व्यवसाय से बढ़ी

आमदनी@..

यंकर सिंह पिता कमल साय, ग्राम मानी विकासखण्ड सूरजपुर का निवासी हूँ। पशुधन विकास विभाग से सूकर त्रयी इकाई वितरण योजना वर्ष 2019-20 अन्तर्गत उन्नत नस्ल का 02 मादा एवं 01 नर सूकर प्राप्त हुआ था। जिसका मैंने पशुधन विकास विभाग के मार्गदर्शन में वैज्ञानिक तौर पर सूकर पालन आरम्भ कर व्यवसाय की शुरुआत किया। पशुधन विकास विभाग की ओर से मुझे हमेशा सहयोग एवं सलाह मिलता रहता है। जिससे मेरा सुकर व्यवसाय अच्छा चल रहा है। आज मेरे पास वर्तमान में छोटे बड़े मिलाकर 92 सूकर है। विगत 04 वर्षाे में सूकर पालन करके लगभग 7,00000 लाख रुपये का आय अर्जित किया, जिसमें से लगभग राशि 500000 लाख रुपये का आधुनिक पद्धति का सूकर शेड़ पशुधन विकास विभाग के मार्गदर्शन में निर्माण किया हूँ। जिसमें मेरे द्वारा वर्तमान में 92 सूकर संधारित किये गये है। जिससे मेरी वार्षिक आय लगभग 200000 से 250000 लाख का आमदनी कर लेता हूँ!

Back to top button
error: Content is protected !!