जीवनदीप समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि पर हुई चर्चा

सूरजपुर – जिला अस्पताल में आज जीवनदीप समिति की बैठक रखी गई थी। कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अनेक स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि, भौतिक संसाधनों की उपलब्धता व सुधार आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला चिकित्सालय के हुमन रिसोर्स, ओ.पी.डी. आई.पी.डी.आयुष्मान कार्ड ब्लॉकिंग,डिलीवरी,सी सेक्शन, मेजर ऑपरेशन, माइनर ऑपरेशन आई ऑपरेशन, एनआरसी, एसएनसीयू, डेंटल ओपीडी, फिजियोथेरेपिस्ट, डायलिसिस, एक्स-रे, कीमोथेरेपी, लैब, ब्लड सेंटर, सिकल सेल जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई। रिक्त पदों के लिए कलेक्टर ने संबंधित को प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए निर्देशित किया ताकि रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जा सके। इसके साथ ही जिला अस्पताल के रेफरल केस में कमी आये इसके लिये उन्होंने अस्पताल के सेवा के स्तर को और बेहतर करने के निर्देश दिये। उन्होंने हाई रिस्क प्रेग्नेंसी पर विशेष ध्यान देने व ब्लड डोनेशन कैंप लगवाने और ब्लड डोनेशन को लेकर ड्राइव चलवाने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने सिकल सेल डुप्लेक्सी न हो इसके लिए संबंधित को निर्देशित किया।

बैठक में सीएमएचओ डॉ. आर.एस.सिंह, सिविल सर्जन डॉ. एल.के.ध्रुव व अन्य डॉक्टर व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!