समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को दिये बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

सूरजपुर। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली और जिले में प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की। बैठक में उन्होंने प्राथमिक वं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की कार्यप्रणाली की जानकारी लेते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सी एम एच ओ डॉ के डी पैकरा, सिविल सर्जन डॉ अजय मरकाम सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने हाल ही में विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हो रही मृत्यु पर चिंता जताते हुए आमजन को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने का आह्वान किया। उन्होंने रोगों की समय पर पहचान और रोकथाम के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही,गुटका वं तंबाकू सेवन करने वालों को इसके दुष्प्रभाव से परिचित कराने और उनके मुख स्वास्थ्य की जांच कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, एएनसी पंजीयन, आईएमआर वं एमएमआर दर कम करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने और बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने रक्तदान शिविर आयोजित करने, गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आवश्यक सप्लीमेंट एवं दवाओं के सेवन की जानकारी देने तथा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विकासखंडों एवं जिला अस्पतालों में संस्थागत प्रसव और हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के मामलों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।इसके अलावा,सोनोग्राफी मामलों का अध्ययन करते हुए हितग्राहियों को आवश्यक सोनोग्राफी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। वर्षाकाल में सर्पदंश एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के और आवश्यक सेवा प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने अपने निर्देश में कहा कि आम जनता को गुणवत्तापूर्ण और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।