सरगुजा पुलिस द्वारा गुम नाबालिगो के मामलो मे विशेष अभियान गुंज” चलाकर 02 नाबालिग किये गए दस्तायाब।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे गुम नाबालिगो की दस्तयाबी हेतु विशेष टीम का किया गया हैं गठन।

विशेष पुलिस टीम द्वारा महाराष्ट्र से दोनों नाबालिगो को बरामद कर परिजनो को किया गया सुपुर्द।

सरगुजा, अंबिकापुर,/पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे गुम नाबालिग बालक/बालिकाओं के दस्तायाबी हेतु विशेष अभियान गुंज” चलाकर नाबालिगो को बरामद करने के दिशा निर्देश अपराध समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए थे।

इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन के नेतृत्व मे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा गुम नाबालिगो के मामलो मे दस्तायाबी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था,जो मामलो मे त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष गठित टीम नाबालिगो की दस्तायाबी हेतु महाराष्ट्र रवाना हुई थी, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से गुंज” अभियान अंतर्गत 02 गुम नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी कर परिजनों के सुपुर्द किया गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लुंड्रा उप निरीक्षक संदीप कौशिक, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, प्र. आर. जितेंद्र भगत, महिला आरक्षक संगीता बड़ा, आरक्षक निरंजन बड़ा, विकास कुमार शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!