सूरजपूर:विश्रामपुर में रेता लोड हाईवा के चपेट में आने से मानी बैंक मैनेजर की हुई मौत।

सूरजपूर:!जिले में अनियंत्रित वाहन चालकों की वजह से अब तक कई जाने जा चुकी है, वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हो रहे दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।ठीक इसी तरह विश्रामपुर केशव नगर पेट्रोल पंप के समीप रेता लोड अनियंत्रित हाईवा वाहन के चपेट में आने से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक मनी में पदस्थ बैंक मैनेजर की मौत हो गई है।हादसा उस वक्त की है जब बैंक मैनेजर सुबह लगभग 5:00 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। आपको बता दें कि सीताराम पिता मनिहारी उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी सीतापुर जो छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा मानी में प्रबंधक के पद पर पदस्थ थे, वे रोज की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए अपने ही साइड पर चल रहे थे तभी केशव नगर पेट्रोल पंप के समीप होटल के सामने विपरीत दिशा से आ रही रेता लोड हाईवा वाहन के चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद से वाहन चालक फरार बताया जा रहा है। राह चलते लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंच उक्त हाईवा वाहन को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लोगों की माने तो रेता लोड हाईवा वाहन में कहीं भी रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा नहीं पाया गया है बिना नंबर प्लेट के इस तरह वाहन को रेता लोड कर कहां परिवहन किया जा रहा था यह भी एक बड़ा सवाल है जिले की पुलिस इस तरह के वाहनों पर आखिर कार्रवाई क्यों नहीं करती। हो सकता है कि इस वाहन की कोई वैध कागजात ना हो। खैर यह सब पुलिसिया जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल बैंक मैनेजर के शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप देने की बात सामने आ रही है। ।