अभयपुर गांव में पिछले चार दिनों से ११हाथियों का दल गांव के नजदीक

सूरजपुर – रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के अभयपुर गांव में पिछले तीन दिनों से ११हाथियों का दल गांव के नजदीक पहुंच गया है और किसानों के लगभग ६० एकड़ से ज्यादा फसलों को नुकसान पहुंचा चुके हैं,जिसकी वजह से ग्रामीण दहशत में है और अपने परिवार के साथ रात भर जाग कर हाथी को खडेडने का प्रयास कर रहे हैं,वहीं वन अमला भी ग्रामीणों को समझाइए दे रहे हैं और हाथियों का दल गांव के अंदर ना घुस जाए इसके लिए गांव वालों के साथ मिलकर हाथियों का निगरानी कर रहे हैं पिछले चार ः दिनों से अभयपुर का इलाका हाथियों के चिंगाड़ से सहमा हुआ है। दरअसल इस गांव से लगे जंगल में पिछले चार दिनों से ११ हाथियों का दल डटा हुआ है, अभी तक इन हाथियों ने लगभग ३० किसानों का ६० एकड़ से ज्यादा की फसल को बर्बाद कर चुके हैं, वही हाथी गांव के अंदर ना आ जाए इसलिए ग्रामीण रात भर जाकर हाथियों की निगरानी कर रहे हैं।हम आपको बता दें इस हाथी के दल ने पिछले वर्ष इसी इलाके में दो लोगों की जान ले ली थी, जिसकी वजह से ग्रामीण पिछले तीन दिनों से दहशत में जी रहे हैं।गांव के नजदीक हाथी पहुंचने के जानकारी के बाद वन अमला भी मुस्तैद हो गया है, उनके द्वारा गांव में मुनादी कराई जा रही है साथी ग्रामीण जंगल की ओर न जाएं इसके लिए उन्हें समझाइए दी जा रही है।वन विभाग का प्रयास है की हाथियों की वजह से कोई जनहानि ना हो, साथ ही किसानों की बर्बाद हो रही फसलों का मुआवजा बनाकर राज्य सरकार को भेजा जा रहा है।ताकि किसानों को उनका मुआवजा जल्द मिल सके।सूरजपुर जिले में लगभग पूरे साल ५० से ज्यादा हाथियों का दल अलग-अलग इलाके में विचरण करता है।बावजूद इसके अभी तक इन हाथियों से निजात के लिए कोई बड़े कदम नहीं उठा गए हैं जिसकी वजह से आज भी किसानों के जान और माल दोनों का नुकसान हो रहा है।

साथी जिले के किसान और ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं।आज भी एक ही सवाल अपनी जगह कायम है कि आखिर इन सब का जिम्मेदार कौन ?

Back to top button
error: Content is protected !!