भगवान श्री गणेश की मूर्तियों का किया गया विसर्जन

सूरजपुर
सूरजपुर – जिले में दस दिनों तक प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद गुरुवार को मूर्तियों का विसर्जन कर दिया गया। जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गो सहित गली मोहल्लों में दस दिनों तक चलने वाले गणेश पूजन के लिए विभिन्न समितियों द्वारा भव्य पंडालो का निर्माण किया गया था। वहीं घर घर मे भी आकर्षक साज सज्जा कर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी। जहां दस दिनों तक धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच सभी ने विधिविधान से प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की गई। गणेशोत्सव के अवसर पर समितियों के द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था जिसमे बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। दसवें दिन अनन्त अनन्त चतुर्दशी को हवन पूजन व भंडारे के साथ भगवान श्री गणेश के दस दिन की पूजा का समापन किया गया। जिसके बाद समितियों के द्वारा बाजे गाजे, डीजे की धुन व रंगबिरंगी आतिशबाजी के साथ नगर के सभी मुख्यमार्गों से भगवान श्री गणेश की भव्य विसर्जन यात्रा निकाली गई
जो रेणुका नदी के तट स्थित छठ घाट पहुंची जहां भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओ का विसर्जन किया गया। मूर्ति विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन व नगर पालिका के द्वारा रेणुका नदी पर व्यापक व्यवस्थाएं की गई थी।