एफएसटी टीम द्वारा जिले में अब तक ६३.८१ लाख से अधिक की अवैध सामग्री की गई जब्त

सूरजपुर/ ०२ नवम्बर २०२३/ आगामी विधानसभा निर्वाचन २०२३ की दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशन में एफएसटी, एसएसटी दल द्वारा जिले में लगातार सघन जांच की जा रही है। जिले में आदर्श आचार संहिता जारी होने के बाद से अब तक कुल ६३.८१९२६ लाख लागत की अवैध सामग्री जब्त की गई है। जिसके अंतर्गत ०.६०१४६ लाख लागत का ३२७.६४ – लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है। इसी प्रकार ६३.०५७८० लाख की २५११०.१४ – ग्राम अवैध ड्रग्स एवं ०.१६ लाख का ३२० नग अन्य सामग्री जब्त किया गया है। जब्त सामग्री में विधानसभा प्रेमनगर अंतर्गत ०.३३६९० लाख, विधानसभा भटगांव में ७.४६३०० लाख एवं विधानसभा प्रतापपुर अंतर्गत – ५६.०१९३६ लाख की सामग्री जब्त की गई है। जब्त समान के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं दिखाए जाने के कारण जब्त कर सुपुर्दनामा तैयार करते हुए आवश्यक कार्रवाई किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने संजय अग्रवाल ने जिले के गठित सभी एफएसटी, एसएसटी दल को किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पाये जाने पर कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!