वन विभाग द्वारा अवैध नीलगिरी लकड़ी की जब्त

सूरजपुर। वनमण्डलाधिकारी सूरजपुर के निर्देश पर वन विभाग की टीम द्वारा बायपास रोड पर्री में पूछताछ के दौरान, एक ट्रक में लगभग 15 टन अवैध नीलगिरी की लकड़ी पाई गई।वन विभाग द्वारा मौके पर ही जप्तीनामा तैयार किया गया। जिसके बाद जब्त की गई लकड़ी को आगे की कार्रवाई के लिए तहसीलदार सूरजपुर को सौंप दिया गया। इस दौरान वनपरिक्षेत्र अधिकारी सूरजपुर और परिसर रक्षक सूरजपुर सहित अन्य वन कर्मचारी मौजूद थे।