मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर चल रहा है पत्थरो का अवैध कारोबार

देवीपुर सहित अन्य कई गांव में पिछले कई दशकों से अवैध गिट्टी का कारोबार फलफूल रहा

सूरजपूर-जिला मुख्यालय से लगे देवीपुर सहित अन्य कई गांव में पिछले कई दशकों से अवैध गिट्टी का कारोबार फलफूल रहा है, जिसकी वजह से एक ओर सरकार को करोड़ों की रॉयल्टी का चूना लग रहा है, वहीं दूसरी ओर पहाड़ों का दोहन हो रहा है,बीच – बीच में खनिज और वन विभाग द्वारा कारवाई तो की जाती है, लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहा है,!

खुद खनिज अधिकारी यह मानते हैं कि जब विभाग के द्वारा कार्यवाही की जाती है, तो कुछ दिनों के लिए यह अवैध कारोबार बंद हो जाता है, लेकिन फिर से गिट्टी माफिया तमाम मासूम ग्रामीणों से कुछ पैसे का लालच देकर यह अवैध काम करवाते हैं, इस अवैध कारोबार में कई ग्रामीणों की जान जा चुकी है, वहीं कई बार गिट्टी माफियाओं के द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला भी किया जा चुका है, बावजूद इसके आज भी यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है, सवाल यह है कि जब तमाम जिले के अधिकारियों को इसकी जानकारी है तो विभाग के द्वारा बड़ी कार्यवाही क्यों नहीं की जाती ?

ताकि इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके, जबकि इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए जिला स्तर पर टास्कफोर्स की टीम का भी गठन किया गया है, लेकिन यह समझ के परे है की तमाम दावों के बावजूद आखिर क्या वजह है कि इस अवैध कारोबार पर नकेल नहीं लग पा रहा है ?

इसके पीछे रसूखदार गिट्टी माफिया की दादागिरी है या संबंधित विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत ? इसका जवाब मिलना अभी बाकी है,, फिलहाल सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर कब इस अवैध कारोबार पर रोक लगेगी,

Back to top button
error: Content is protected !!