सूरजपूर:पैंगोलिन शल्क के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ तस्कर गिरफ्तार

सूरजपूर/प्रतापपुर वाइल्ड लाइफ क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो जबलपुर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने खोड़ के निकट वन्यप्राणी पैंगोलिन शल्क के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। सूचना प्राप्त होने पर उप निदेशक एलीफेन्ट रिजर्व सरगुजा श्रीनिवास तन्नेटी एवं वनमंडलाधिकारी सूरजपुर संजय कुमार यादव के निर्देशन में तमोर पिंगला अभ्यारण अभयारण गेम रेंज खोड़ के वन परिक्षेत्र सूरजपुर, बिहारपुर व वाइल्ड लाइफ क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा दबिश देकर पैंगोलिन के शल्क बेचने वाला राजेश मार्को पिता बाल गोविन्द मार्को निवासी चपोता को पैंगालिन के शल्क के साथ गिरफ्तार कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,939, 50, 51 व 52 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जिला जेल सूरजपुर दाखिल किया गया। कार्रवाई में गेमरेंजर खोड़ प्रभुनाथ राम, गेमरेंजर पिंगला अजय सोनी, वनपरिक्षेत्र अधिकारी बिहारपुर मेवालाल पटेल, उडनदस्ता प्रभारी शैलेश गुप्ता एवं वनरक्षक महेन्द्र सक्रिय रहे।

जानकारों के अनुसार पैंगोलिन के खाल से यौन वर्धक व अन्य प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए दवा बनाई जाती हैं जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में पैंगोलिन की खाल अत्यधिक मूल्य पर बिकती है। इसी लालच में तस्करों द्वारा पैंगोलिन का लगातार शिकार किया जा रहा है।

बता दें कि तमोर पिंगला अभ्यारण क्षेत्र में पैंगोलिन बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। विभाग द्वारा इनके संरक्षण के लिए उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण तस्करों द्वारा इनका शिकार किया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!