चौकी में नही हुई सुनवाई तो युवती पेड़ पर चढ़ कर फाँसी का फंदा लगाई

सूरजपुर. पुलिस चौकी में सुनवाई नही होने से नाराज युवती चौकी परिसर के पेड़ पर चढ़ कर दुप्पटे से फांसी का फंदा लगाकर पुलिस को हलाकान कर दिया। किसी तरह मान-मन्नौवत कर उसे पेड़ से उतार उसकी समस्या सुनी गई।पूरा मामला उमेश्वरपुर पुलिस चौकी का है। चौकी क्षेत्र के श्यामपुर की एक युवती का प्रेम संबंध पड़ोस में रहने वाले युवक से थी। युवक की कुछ दिन पहले शादी भी हो गया था फिर भी इन दोनों का प्रेम संबंध बरकरार था। हाल फिलहाल में युवक युवती से कटा कटा सा रहने लगा। युवती ने बात की तो युवक उससे दूर होना चाहता था। इस बात पर दोनों के बीच काफी बहस,तकरार हुई। जिससे नाराज युवक युवती का गला दबाकर मारने लगा। किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर युवती सीधे पुलिस चौकी पहुची और पूरे मामले की घटना की जानकारी देने पर पुलिस की कोई कार्यवाही न होते देख युवती चौकी परिसर में नीम के पेड़ में चढ़ गई और ऊपर पहुचकर अपने दुप्पटे से फाँसी का फंदा बनाकर गले मे डाल कर पुलिस कार्यवाही करने की मांग करने लगी। युवती की इस हरकत पर पुलिस के होश ठिकाने लग गए। इस दौरान युवती 2 घंटे तक पेड़ पर गले मे फंदा डाले खड़े रही। पुलिस के कर्मचारियों के काफी समझाने के बाद आखिरकार पुलिस का एक जवान पेड़ पर चढ़कर उसे किसी तरह उतारा गया। जिससे यह हाई वोल्टेज ड्रामा समाप्त हो गया। फिलहाल पुलिस ने युवक के विरुद्ध प्रतिबंधनात्मक कार्यवाही करते हुए युवक को जेल भेज दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!