मेला देखकर आ रहें पति ,पत्नी और बच्चे सड़क हादसा पति के मौके पर मौत..

सूरजपुर – जिले के ओड़गी थाना अन्तर्गत,कुदरगढ़ मुख्य मार्ग पर देवस्थान इंदरपुर समीप बुधवार को कुदरगढ़ मेला देखकर आ रहें पति ,पत्नी और बच्चे सड़क हादसा का शिकार हो गए. जिसमें पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. प्राप्त जानकारी अनुसार गांव झांसी के रहने वाले पति जितेन्द्र सिंह उम्र लगभग २८ वर्ष व पत्नी तारा सिंह उम्र लगभग २४ वर्ष व उनका १ वर्ष का बच्चा बुधवार को कुदरगढ़ मेला देखने गए हुए थे. जब तीनों अपने बाइक पर सवार होकर कुदरगढ़ मेला देखकर वापस लौट रहे थे तभी करीब ११.४० बजे जैसे ही इंदरपुर कुदरगढ़ मुख्य मार्ग पर देवस्थान के समीप पहुंचे किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.हांलाकि बच्चे को चोट नहीं आया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पत्नी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी पहुंचाया गया वहां से स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर किया गया है. घटना की सूचना लगते ही परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस अज्ञात वाहन की खोजबीन में लगी हुई है.अनुमान लगाया जा रहा है कि यह दर्दनाक दुर्घटना सड़क की तेज धूल के कारण हुआ होगा .क्योंकि वर्तमान में इंदरपुर कुदरगढ़ मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है. जिसमें वाहन चलाने से तेज धूल उड़ रहा है.जिसके कारण ऐसी अप्रिय घटनाएं हो रही है.ओड़गी पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!