मामूली बात पर पत्नी की पिटाई,आरोपी पति एफआईआर दर्ज

सूरजपुर। बच्चो को सुलाने के दौरान महिला की आंख क्या लगी नाराज पति ने डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दिया। जिससे महिला को चोटें आई है। आहता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम नरेशपुर की सोनामति बीती रात अपने दोनों बच्चों के साथ खाना खाकर बच्चो को सुला रही थी। इस दौरान वह भी सो गई। इसी बीच उसका पति रामधन घर पहुंचा और पत्नी को सोता देखकर वह भड़क गया तथा उसे उठाकर यह कहते हुए उसके साथ गाली गलौच कर पास में रखे डंडे से मारपीट कर दिया कि उसे खाना कौन देगा। इस बीच महिला की सास बसंती ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। पति की पिटाई से महिला के हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है। आहत महिला ने यहां कोतवाली में अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। जिसपर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!