गुरु पूर्णिमा पर पचीरा शिव मन्दिर में विशाल भंडारा

सुरजपुर। रेणुका नदी के तट पर स्थित ग्राम पचिरा में अति प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरू पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मन्दिर के महन्त श्री बिहारी दास जी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है, जिसमें उन्होंने सभी भक्त जन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या भण्डारा का प्रसाद प्राप्त करने हेतु अपील की है। आगामी 10 जुलाई को आयोजित भण्डारे में भक्तों का सहयोग होता है। जिसमें सभी बढ़ चढ़ कर इस सेवा के कार्य भागीदारी बनते है। इस पुनीत कार्य के सहयोग में सूरजपुर से प्रवेश गोयल, नारायण बसंल, राम कृष्ण ओझा, ओंकार पाण्डेय, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, सतीश दुबे, शंभु अग्रवाल, रामाधीन गुप्ता, सौरभ तिवारी शामिल है। ग्राम कुरूंवा के श्याम नारायण दुबे एवं मंदिर समिती के सुदर्शन राजवाड़े, श्यामजीत राजवाड़े एवं बसन्त राजवाड़े  का भरपूर सहयोग मिलता है।नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष के. के. अग्रवाल के द्वारा बाहर से पधारे संत महात्माओं को दान दक्षिणा देकर विदा किया जाता है।

Back to top button
error: Content is protected !!