जब्त मादक पदार्थों को नष्ट कर उत्पन्न की गई बिजली आखिर कैसे पढ़े पूरी खबर

द फाँलो न्यूज
सरगुजा – अंबिकापुर जब्त 13 क्वींटल 14 किलो गांजे सहित अन्य नशीली पदार्थाे को पावर प्लांट के बायलर में डालकर बिजली का उत्पादन किया गया। जिससे करीब 1 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होने का अनुमान है।रेंज में यह दूसरी बार गांजा नष्टीकरण कर बिजली का उत्पादन किया गया है। बाजार मूल्य के हिसाब से लगभग 3 करोड़ के मादक पदार्थों को नष्टीकरण किया गया। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए नशीली वस्तुओं को नष्ट किया गया जिससे बिजली का उत्पादन हुआ है।नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर नशीली पदार्थ गांजा, बाउन शुगर, सिरप, कैप्सूल, इंजेक्शन,टेबलेट जप्त की गई थी। पुलिस द्वारा पकड़े गए नशे के जखीरे का नष्टीकरण किया गया। अभियान के तहत सरगुजा रेंज में 174 प्रकरणों में 13 क्वींटल 14 किलो 783 ग्राम गांजा, 62 नग गांजा का पौधा, बाउन शुगर 34 ग्राम 22 मिलीग्राम, 58977 नग कफ सिरप, 9703 नग इंजेक्शन, 161004 नग टेबलेट का नष्टीकरण इंदिरा पावर जैन प्राईवेट लिमिटेड गिरवरगंज-नयनपुर में किया गया। नष्टीकरण के दौरान जलाए गए गांजे से बिजली का उत्पादन भी हुआ है।
कप सिरप की शिशियों और टेबलेट्स को जलाकर,रोलर से कुचलवाकर नष्ट किया गया और फिर जमीन पर गड्ढा खोदकर उसे मिट्टी से पाट दिया गया।