हिंदु नव वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदु सेवा समिति भैयाथान ने निकाला भव्य शोभायात्रा…

सूरजपुर / भैयाथान:- विक्रम संवत 2080 हिंदु नववर्ष व चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में हिंदु सेवा समिति भैयाथान के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। हिंदु सेवा समिति के द्वारा सप्ताह भर पहले से तैयारी किया जा रहा था इस दौरान भैयाथान के मुख्य चौक से लेकर चारो तरफ भगवा झंडा व भगवा लरी से पूरे नगर को सजाया गया। सुबह से समिति के सदस्यों के द्वारा शोभा यात्रा की तैयारी की गई । साम 5 बजे स्थानीय खेल ग्राउंड से शोभा यात्रा की शुरुआत हुई शोभा यात्रा में श्रीराम माता जानकी व बजरंगवली की आकर्षक झांकी निकाली गई शोभा यात्रा में हजारों भक्त डीजे के साथ झूमते नज़र आये व जय श्री राम के नारों के साथ यात्रा खेल ग्राउंड से निकल कर पेट्रोल पंप से वापसी चौक होते हुए हर्रापारा तक गयी व वापसी में भैयाथान मुख्य चौक में प्रभु श्रीराम व भारत माता का आरती गायन कर जम कर आतिशबाजी करते हुए सभी ने उत्सव मनाया व वापस स्थानीय खेल ग्राउंड में शोभा यात्रा की समाप्ति हुआ। शोभा यात्रा के बाद दीपयज्ञ का आयोजन कर हजारों दीपक प्रवज्जलित करते हुए भजन कीर्तन किया गया। दीप यज्ञ के पश्चात सभी ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया । इसके बाद कार्यक्रम की समाप्ति की गई। इस दौरान हिंदु सेवा समिति के सभी सदस्य नगर के काफी संख्या में महिलाएं बच्चे व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।

Back to top button
error: Content is protected !!