तेज रफ्तार कार पेड़ पर लटकी उड़े परखच्चे

सुरजपुर।जिले में लगातार हो रहे कई बड़े सड़क हादसे के बीच एक और भयानक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत सिलफिली में लगभग 9:00 बजे टाटा कंपनी की 1 कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसा भी ऐसा की किसी की भी होश उड़ा दे,,। तेज गति से चल रहे इस कार के चालक ने अचानक नियंत्रण खो बैठा और सीधे सिलफिली के समीप एक पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में कार का पिछला हिस्सा पेड़ पर चढ़ गया, ऐसा लग रहा है कि मानो कार पेड़ पर लटक रहा हो,,,,, मौके पर मौजूद लोगों के बताए अनुसार हादसे में कार के दोनों एयर बैग खुल गए हैं जिससे सवार सभी 4 लोग सुरक्षित हैं जबकि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
सूरजपुर जिले में आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए लोगों को सतर्क एवं पुलिस को लापरवाह वाहन चालकों के ऊपर कार्रवाई करने की जरूरत है
