तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त,महिला और कार चालक की मौके पर मौत,
दुर्घटना में घायल एक बच्चे की हालत गंभीर,घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज,परशुराम मंदिर के पास हुई घटना

सूरजपुर परशुराम मंदिर के पास तेज रफ्तार कार झोपड़ी में घुसकर पलट गई। हादसे में बाहर खाट पर बैठी महिला व कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जहां 3 बच्चे समेत 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। रिंग रोड स्थित परशुराम मंदिर के पास करीब 8 बजे राम बाई नामक महिला अपने 2 बच्चों के साथ खाट पर बैठी थी। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार में कार क्रमांक सीजी 29 एसी-9118 आई और महिला को टक्कर मारते हुए घर में घुसकर पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी राम बाई और कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला के 2 बच्चे व कार में सवार अन्य 4 लोग घायल हो गए। आस-पास के लोगों द्वारा घायल दोनों बच्चों व कार के भीतर से घायलों को निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक बच्चे की हालत गंभीर हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं खाट भी टूट गई। अस्पताल में भर्ती महिला के एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मृत कार चालक व उसमें सवार 4 घायलों का इलाज जारी है। सूचना पर घटनास्थल पर कोतवाली पुलिस जांच में जुटी।