बस ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, चालक की मौके पर मौत

सरगुजा उदयपुर। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल मार्ग में उदयपुर थाना से 500 मीटर दूर बिशुनपुर के पास एनएच 130 पर सोमवार रात 4:15 बजे एक तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक दिलीप कुमार यादव उम्र 34 साल की मौके पर ही मौत हो गई। दिलीप माजदा ट्रक सीजी 16 सीई 7423 में बिलासपुर से मछली लोड कर अंबिकापुर जा रहा था। रास्ते में डीजल खत्म होने पर ट्रक रोककर वह केबिन खोलकर पंप मार रहा था। तभी रायपुर से आ रही नवीन बस क्रमांक सीजी 04 एमजे 5713 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक की बॉडी उखड़ गई। दिलीप नीचे गिरकर ट्रक के नीचे आ गया। साथी पंकज धीवर ने कूदकर जान बचाई। बस की रफ्तार इतनी थी कि टक्कर के बाद करीब 100 मीटर दूर जाकर रुकी। हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग गया। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची। यात्रियों को सुरक्षित पीछे से आ रही दूसरी नवीन बस में बैठाकर अंबिकापुर भेजा गया। ट्रक सड़क से 20 मीटर नीचे जा पहुंचा। ट्रक में लदी लाखों की रेहू, पंगास और कतला मछली का भारी नुकसान हुआ। बीते एक सप्ताह में इसी जगह यह दूसरी दुर्घटना है। आसपास के लोग डरे हुए हैं। दिलीप के परिजन उदयपुर थाने पहुंचे। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। ट्रक चालक का एक और साथी भी हादसे में घायल हुआ है।थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह ने बताया कि ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। शव का पीएम कराया जा रहा है। बस को थाने में खड़ा किया गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बस चालक की गिरफ्तारी की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!