हाई स्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य अवसर परीक्षा 2024 का किया गया आयोजन

सूरजपुर – छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा-2024 आज कक्षा 12 वीं के विषय- राजनीति विज्ञान (103), रसायन शास्त्र (202), लेखा शास्त्र (301), फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र (420). वस्तु चित्रण एवं आलेखन (520), शरीर क्रिया विज्ञान एवं प्राथमिक चिकित्सा (फिजियोलॉजी एंड फर्स्ट एड) (620), की परीक्षा जिले के निर्धारित 9 परीक्षा केन्द्रों में सफलतापूर्वक संचालित किया गया। राम ललित पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी जिला-सूरजपुर के मार्गदर्शन में श्रीमती लता बेक सहायक संचालक, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी-सूरजपुर एवं श्री संदीप कुमार बेहरा, परीक्षा प्रभारी, जिला शिक्षा कार्यालय-सूरजपुर, जिला-सूरजपुर के द्वारा परीक्षा केन्द्र क्रमांक-(741092) शा०बालकउ०मा०वि० भैयाथान, वि.ख-भैयाथान का औचक निरीक्षण किया गया, जहाँ परीक्षा सुचारू एवं शांतिपूर्वक संचालित होना पाया गया। जिले में संचालित 9 परीक्षा केन्द्रों में कुल दर्ज-776 परीक्षार्थियों में से 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!