महिला उत्पीड़न मामलों को लेकर की गई सुनवाई

सूरजपुर – आज कलेक्टर सभाकक्ष बैकुण्ठपुर जिला कोरिया में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ० किरणमयी नायक द्वारा महिलाओं के उत्पीड़न से सम्बंधित मामलों को लेकर सुनवाई की गई। इस दौरान महिलाओं के उत्पीड़न से सम्बंधित मामलों को लेकर कोरिया, सूरजपुर वं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से प्राप्त प्रकरणों की एक साथ सुनवाई की गई। आयोग की गठित न्यायपीठ की अध्यक्ष डॉ० किरणमयी नायक एवं सदस्य श्रीमती नीता विश्वकर्मा द्वारा सुनवाई की गई। इस सुनवाई के दौरान सूरजपुर जिले से तीन प्रकरण नस्तीबद्ध किये गये एवं दो प्रकरणों में अग्रिम कार्यवाही किये जाने हेतु जिला महिला संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर को निर्देशित किया गया है।