स्वास्थ्य कर्मचारी करेंगे, अनिश्चितकालीन आंदोलन।

सूरजपूर:छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा प्रस्तावित अनिश्चितकालीन आंदोलन 4 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। अपने 24 सूत्रीय मांगों के लिए कर्मचारी आंदोलन करने के लिए बाध्य हो रहे हैं। वर्तमान सरकार अपने घोषणापत्र में बहुत सारी मांगों को कर्मचारियों के लिए घोषणा की थी परंतु अनेकों बार सरकार से निवेदन किया गया, परंतु मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया। अब स्वा. कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सवेंदनशील हैं l जिला सूरजपुर के विभिन्न ब्लाकों में दौरा भी किया गया इसी बीच आज ब्लॉक सूरजपुर के सामु 0 स्वास्थ्य केन्द्र बिश्रामपुर में भी दौरा किया गया हैं,तथा हड़ताल को लेकर कर्मचारियों से संपर्क कर हड़ताल अवकाश आवेदन भरवाया गया एवम भरने के लिए प्रेरित भी किया गया साथ मे कर्मचारियों को 4जुलाई को जिला मुख्यालय सूरजपुर में सभी कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए अपील भी किया गया । इस दौरान संभागीय अध्यक्ष श्यामाकांत तिवारी,प्रांतीय संगठन सचिव, अयोध्या जयसवाल,विनोद तिवारी संभागीय प्रवक्ता, राकेश जयसवाल संभागीय सचिव, पुष्पराज वर्मा, ब्लॉक सूरजपुर प्रचार सचिव तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।